जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 ने वक्ताओं की लिस्ट जारी की

नई दिल्ली। जयपुर बुकमार्क – जयपुर बुकमार्क (JBM) ने अपने 7वें संस्करण के लिए 100 से अधिक वक्ताओं की सूची जारी की| सूची में आंचल मल्होत्रा, अदिति महेश्वरी गोयल, एजे थॉमस, एलन जी. थॉमस, एना फिलोमेना अमराल, अनिसुर रहमान, अंजुम कात्याल, अनुश्री राठौर, आर्सेन कश्कशियां, अरुनाव सिन्हा, ऐस्पन वॉकर, अतिया ज़ैदी, चंद्र प्रकाश देवल, चंद्रहास चौधरी, चिन्मोय गुहा, क्रिस एगी, दीपा अग्रवाल, देवांगना दाश, एलैन कैनिंग, जैमी एंड्रू, जैन स्टॉकलासा, जसप्रीत बिंद्रा, जयप्रिया वासुदेवन, जैफ देयुश्च, जेसिका ऐलिस, जो लेंडले, कृष्णेंदु रे, मधुर जाफरी, मालश्री लाल, मनीषा चौधरी, माइकल डवायर, मिंडी गिल, नवीन चौधरी, नवीन किशोर, निको प्फंड, ऑस्कर पुजोल, पायल अरोड़ा, प्रीती गिल, प्रियंका मल्होत्रा, राघव चन्द्र, रंजीत होस्कोटे, रवि डीसी, रेणुका जॉर्ज, ऋचा झा, रिक साइमनसन, रोहिणी चौधरी, शुची सारस्वत, साइमन वेस्टकोट, श्रीधर बालन, सुनंदिनी बनर्जी, सनी सिंह, उर्वशी बुटालिया, वैशाली माथुर और वाणी त्रिपाठी टिकू इत्यादि शामिल हैं|
23-27 जनवरी 2020 को, जयपुर के हरदिल अजीज डिग्गी पैलेस होटल में होने जा रहे साल के सबसे बड़े साहित्यिक जलसे, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का यह 13वां संस्करण है| अपनी हालिया जारी की गई सूची से भी फेस्टिवल ने दर्शा दिया है कि एक बार फिर से यह फेस्टिवल आदर्श, वास्तविकता, दूरदर्शिता, बौद्धिकता जैसे मानदंडों पर खरा उतरते हुए भारत और दुनिया का प्रतिनिधित्व करने वाला है|
पिछले सालों में फेस्टिवल लगभग 2000 वक्ताओं की मेजबानी और दस लाख से अधिक पुस्तक-प्रेमियों का स्वागत करके, ‘दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव’ के रूप में उभरा है| इस वर्ष भी, फेस्टिवल वक्ताओं के तौर पर 250 से अधिक लेखकों, चिंतकों, राजनेताओं, पत्रकारों और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों की मेजबानी करेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों और भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे| इनमें नोबेल, मैन बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादेमी, रेमन मैग्ससे और साउथ एशियाई लिटरेचर का डीएससी प्राइज प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठित लेखक भी शामिल हैं|

सूची में दुनिया के सबसे बड़े चिंतक और लेखक हैं: मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल प्रोफेसर ऑफ़ इकोनॉमिक्स, अब्दुल लतीफ़ जमील पावर्टी एक्शन लैब के संस्थापक और सह-निदेशक, गुड इकोनॉमिक्स फॉर हार्ड टाइम्स के सह-लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी; सोलह से अधिक उपन्यास लिखने वाले लेखक, जिनके हालिया उपन्यास लिव ए लिटिल को द गार्जियन ने ‘वंडरफुल’ और द सन्डे टाइम्स ने ‘आनंदप्रद’ कहा, मैन-बुकर-विजेता होवार्ड जैकबसन; अफगानिस्तान व पाकिस्तान में रिपोर्टिंग के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित, भूतपूर्व पत्रकार डेक्सटर फिल्किन्स; जाने-माने अनुवादक और पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित लेखक फोरेस्ट गंडर; बीबीसी रेडियो और टेलीविज़न के भूतपूर्व प्रोडूसर और अपनी किताब मोय सैंड एंड ग्रेवल के लिए पोएट्री के पुलित्जर पुरस्कार विजेता (2003) पॉल मुल्डून; टायरेंट: शेक्सपियर ऑन पॉवर, द स्वेर्वे: हाउ द वर्ल्ड बिकैम मॉडर्न सहित 14 किताबों के लेखक और पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता स्टीफन ग्रीनब्लाट; जाने-माने टीवी एंकर और पत्रकार, रामनाथ गोयनका और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, ‘द फ्री वोईस’ के लेखक रवीश कुमार|

2020 के वक्ताओं में ज्ञान के जिज्ञासुओं की लम्बी सूची में साहित्यिक अकादमी विजेता लेखक भी शामिल हैं: हिंदी कवि और आलोचक अशोक वाजपेयी; पुरस्कृत उपन्यास ‘आवां’ की बहुचर्चित लेखिका चित्रा मुद्गल; हरदिल अजीज उर्दू कवि जावेद अख्तर, जिनकी सात पीढ़ियां लेखन में रही हैं; कवि और उपन्यासकार केकी एन. दारूवाला, जिनके 12 काव्य संग्रह, छह कहानी संग्रह और तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं; वैनिशिंग एक्ट, सेंट्रल टाइम और जोनाहवहले के कवि, सांस्कृतिक विशेषज्ञ और क्यूरेटर रंजीत होस्कोटे|

सूची में पुरस्कार-प्राप्त लेखक जैसे ‘नो गुड मैन अमोंग द लीविंग: अमेरिका’ के लेखक, प्रतिष्ठित जॉर्ज पोल्क अवार्ड से सम्मानित आनंद गोपाल; जीवेस एंड द किंग ऑफ़ क्लब्स के कामयाब लेखक और जेम्स बियर्ड अवार्ड विजेता बेन स्कॉट; ब्रिटेन की प्रमुख फोरेन संवाददाता और कामयाब लेखिका क्रिस्टीना लैम्ब; यूके राइटर’स गिल्ड बेस्ट नॉन-फिक्शन और बुक ऑफ़ द इयर जीतने वाले, लोकप्रिय लेखक जुंग चंग; ब्रिटिश लेखिका मिरांडा कार्टर, जिनकी अंथोनी ब्लंट: हिज लाइव, द थ्री एम्परर: थ्री कजिन इत्यादि किताबें बहुत कामयाब रहीं; PEN अवार्ड विजेता साइमन आर्मिटेज; कॉमनवेल्थ राइटर प्राइज और क्रॉसवर्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित बहुत से साहित्यिक अवार्ड हासिल करने वाले शशि थरूर भी अपनी साफगोई से श्रोताओं का दिल जीत लेंगे|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.