नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल्स के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से डिलिवरी करने वालों की डिमांड बढ़ गई है। इसलिए कंपनियों ने अस्थायी तौर पर बड़ी तादाद में लोगों को नियुक्त किया है। माना जा रहा है फेस्टिवल के मौसम में मांग को पूरा करने के लिए कंपनियां अस्थायी आधार पर लगभग 1.3 लाख लोगों को नियुक्त किए हैं जिसकी तादाद और अभी बढ़ सकती है।
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी कुलनीत सुरी ने कहा कि त्योहारों के समय में जमकर खरीदारी हो रही है। निश्चिततौर पर ग्राहकों की मांग पूरी करना एक चुनौती है। कंपनियों अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए अस्थायी आधार पर लोगों को नियुक्त किया है। नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि सबसे ज्यादा नियुक्तियां ई-कॉमर्स कर रही है। गौरतलब है कि ई कॉमर्स कंपनियों के पास चुनौती होती है कि डिलिवरी आसानी से हो सके। इसलिए इस तरह की कंपनियां अस्थायी नियुक्ति किए हैं। इस तरह की अस्थायी तौर पर नियुक्ति करने वाली कंपनियां 5 हजार से 20 हजार तक सैलरी देती है। त्योहारी सीजन के लिए अस्थायी नियुक्तियां सितंबर से शुरू होकर दिसंबर अंत तक चलती है।