पत्रकार सुरेंद्र की पुस्तक ‘चलू गाम’ का हुआ लोकार्पण

 

 

नई दिल्ली। पत्रकार एवं लेखक डा. सुरेंद्र कुमार झा की मैथिली भाषा में लिखित पुस्तक ‘चलू गाम’ का स्थानीय प्रेस क्लब में राजधानी के मैथिल पत्रकार ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों निशिकांत ठाकुर, राजीव मिश्रा एवं सत्यप्रकाश असीम ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के कई पत्रकार सदस्य मौजूद थे। यह पुस्तक मूल रूप से मिथिला की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियांे का संग्रह है, जिसमें आपको मिथिलांचल के कई रंग देखने को मिलेंगे। लोकार्पण के बहाने मैथिली साहित्य के पात्र, मैथिली भाषा और मिथिला की बुनियादी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए निशिकांत ठाकुर ने कहा कि यह बेहद चिंतनीय है कि जिन गांवों में हम लौटने की बात करते हैं, वहां के लोग प्रायः रोजी-रोजगार के लिए कई बड़े शहरों में पलायन कर चुके हैं। जब भी गांव जाता हूं, तो बेहद उत्सुकता और अकुलाहट रहती है लेकिन जब यह सुनता हूं कि वहां के घरों को जोगने के लिए भी किराए का आदमी रखना पड़ रहा है तो मन व्यथित हो उठता है। हमें बिहार सरकार से वहां के उद्योग धंधे और रोजगारमूलक अभियान चलाने का अनुरोध करना चाहिए। इस अवसर पर मैथिल पत्रकार ग्रुप के महासचिव संतोष ठाकुर ने मिथिलांचल के विकास कार्यों में पत्रकारों से सकारात्मक भूमिका बनाने की अपील की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार हितेंद्र गुप्ता, अजय झा, मदन झा, दिलीप पाठक समेत एक दर्जन से अधिक मैथिल पत्रकारगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.