मुबंई। कॉमेडी में भले ही कृष्णा अभिषेक को का जवाब नहीं, लेकिन उनका डांसिंग स्टाइल भी लोगों के बीच लोकप्रिय है इसलिए लगभग हर फ़िल्म में उनसे डांस की अपेक्षा की जाती है। कॉमेडी हिंदी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी में भी कृष्णा का डांस खास आकर्षण होगा लेकिन रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा दावा करते हैं कि हमारी फ़िल्म में इस बार उनके डांस का स्टाइल अलग होगा। हाल ही में मुंबई के नायगांव में कृष्णा अभिषेक और श्वेता खंडूरी पर नया गीत पफरारी शूट किया गया, जिसमें उन्होंने जबदरस्त परफॉर्मेंस दिखाई। इस गीत को कोरिओग्राफ किया है जाने माने कोरिओग्राफर लॉलीपोप ने। इस गाने का संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने और फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा।