आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब युनिवर्सीटी ने किए प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयो ं से नए करार,

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 1.4 प्रतिशत विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय ला ट्रो युनिवर्सीटी विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया) की मल्टी-कैम्पस युनिवर्सीटी है। ला ट्रोब युनिवर्सी टी का नाम आस्ट्रैलिया के प्रमुख विश्वविद्यालया ें में है जो विशिष्टता और उच्च गुणवत्ता की डिग्रियां प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों के लिए इनके माध्यम से आज क े वैश्विक परिदृश्य को समझना आसान होता है और वे उनमें सफल भागीदारी कर पात े है ं। इसक े ग्रैजुएट कौशल विकास क े बल पर शानदार क ॅरियर बनाते हैं। पिछले साल विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की शैक्षिक रैंंिकग में ला ट्रोब युनिवर्सीटी ने 200 स्थानों की ऊंची छला ंग लगाई है। दुनिया के सर्वोपरि 301 विश्वविद्यालयों में इसका उच्च स्थान है। इसका अर्थ यह है कि विश्वविद्यालया े ंकी सभी तीन अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में ला ट्रोब चोटी के 400 विश्वविद्यालयों में शामिल है।
ला ट्रा ेब युनिवर्सीटी क े वाइस चा ंस्लर और प्रेज़िडे ंट प्रो. जाॅन डेवर ने कहा, ‘‘हमारे इस भारतीय दौरे का मकसद भारतीय प्रौद्या ेगिकी संस्थान, कानपुर से सहमति करार पर हस्ताक्षर करना है। यह न क ेवल भारत बल्कि प ूरी दुनिया क े श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों मे ं प्रतिष्ठित है। इस करार से संयुक्त रूप से पीएच.डीकरने के अवसर मिले ंगे और निम्नलिखित क्षेत्रों म ें साझा शोध को बढ़ावा मिलेगा। अपनी भारतीय प्रतिबद्धता दुहराते हुए पिछले साल प्रो. डेवर ने 500,000 आस्ट्रेलियन डाॅलर (25 मिलियन रुपय े) स े अधिक क े 14 पीएच.डी. सकाॅलरशिप द ेने की घोषणा की। ये ला ट ªा ेब के साझेदार विश्वविद्यालय जेएसएस युनिवर्सीटी (म ैस ूर) में भारतीय विद्यार्थियों को पीएचडी करने के लिए दिए जाएंगे। स्काॅलरशिप में विद्यार्थियों को अध्ययन की अवधि में शिक्षा शुल्क और लगभग 25,000रु. प्रति माह जीवनयापन भत्ता दिया जाएगा। उन्ह े ं उनकी उम्मीदवारी के दौरान लगभग 6 माह तक मेलबोर्न कैम्पस में पढ़ने का अवसर दिया जााएगा जिसका सारा खर्च ला ट्रोब करेगा। प्रोग्राम पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को ला ट्रोब डाॅक्टरेट की उपाधि देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.