लालू प्रसाद यादव दिल के इलाज के लिए मुंबई पहुंचे

मुंबई: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार देर रात इलाज के लिए मुंबई पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज वे यहां के एशियन हार्ट अस्पताल में भर्ती होंगे. बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल और किडनी के अलावा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. द क्विंट ने लिखा है कि मुंबई के बाद वे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे जहां वे डॉक्टरों से किडनी के इलाज के लिए सलाह-मशविरा करेंगे.
लालू प्रसाद यादव हाल ही में अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आए थे. इसी दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर उनकी छह हफ्तों की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली थी. चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राजद प्रमुख को झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था. लेकिन इस बीच तबीयत बिगड़ने से उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था. इससे पहले करीब एक महीने के लिए उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी भर्ती कराया जा चुका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.