इस गर्मी में हटकर दिखना चाहती हैं, तो ट्रेंड में रहिए। इसके लिए वार्डरोब में बदलाव करें। ऐसे में मददगार साबित होगा लाइमरोड की ग्रीष्म 2018 की कलेक्शन। कलेक्शन में रोयल लुक वाले कलर्स, जैसे न्यूट्रल और ब्राइट में विविध गे्रसफुल पैटर्न को शामिल किया गया है। पैटर्न में शामिल है टैंक टाॅप, स्ट्रिप्ड कॉटन टॉप, कॉटन ब्लेंड रॉम्पर, लेस ड्रेस और एसिमेट्रिक ड्रेस।
उपलब्ध – लाइमरोड.काॅम