लोकसभा चुनाव के साइड इफैक्ट्स

इधर लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल भी वैसे ही आ रहे हैं जैसे कि सत्ता पक्ष ने बोल कर लिखाए हों । भाजपा तीन सौ के पार , इस पर कौन करेगा विश्वास ? झूठ की पोल खुल जायेगी चुनाव परिणाम वाले दिन । ममता बनर्जी कहती हैं कि ये एग्जिट पोल निरी गाॅसिप हैं और मैं इन पर विश्वास नहीं करती । आखिर चैनल वाले अभी तक मोदीमय क्यों हैं ? कब उनके मायाजाल से बाहर आएंगे ? अब तो वोट हो गये और किसे प्रभावित कर रहे हो ये आंकडे देकर ?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का सातवां व अंतिम चरण कल संपन्न हो गया । इसके दो दिन पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केधारनाथ यात्रा पर रहे जिसकी विरोधियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की और राहौल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग तो वैसा ही करता है जैसा मोदी चाहते हैं । रणदीप सुरजेवाला ने भी इसे कठपुतली करार दिया । वैसे जो भूमिका निभाई और जिस तरह से सत्ता पक्ष को लगातार छूट दी जाती रही उससे यही लगता रहा कि यह भी सीबीआई की तरह केंद्र सरकार का एक तोता मात्र बन कर रह गया है और वही बोली बोलता है जो केंद्र कहता है । इस पर कामरेड इंद्रजीत ने मजेदार बात कही थी कि चुनाव आयोग को एडवांस में ही सत्ता पक्ष को क्लीनचिट दे देनी चाहिएं । जिससे कोई परेशानी मोदी व उनके सहयोगियों को न हो और हुई भी नहीं । जो भी बोला सब सही ।

इधर लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल भी वैसे ही आ रहे हैं जैसे कि सत्ता पक्ष ने बोल कर लिखाए हों । भाजपा तीन सौ के पार , इस पर कौन करेगा विश्वास ? झूठ की पोल खुल जायेगी चुनाव परिणाम वाले दिन । ममता बनर्जी कहती हैं कि ये एग्जिट पोल निरी गाॅसिप हैं और मैं इन पर विश्वास नहीं करती । आखिर चैनल वाले अभी तक मोदीमय क्यों हैं ? कब उनके मायाजाल से बाहर आएंगे ? अब तो वोट हो गये और किसे प्रभावित कर रहे हो ये आंकडे देकर ?
इसी तरह साइड इफैक्ट्स दिख रहे हैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह और नवजोत सिद्धू में जंग छिड गयी है और कैप्टन कह रहे हैं कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ।
पश्चिमी बंगाल पर भी साइड इफैक्ट्स दिखेंगे क्योंकि मोदी और शाह की जोडी चालीस विधायक अपने सम्पर्क में बता रहे हैं । इसी तरह कर्नाटक की सरकार को भी उलटने की कोशिश जारी है और दिल्ली के विधायक भी खरीदने बाकी हैं जैसा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैः । पर तेइस मई का इंतजार है । देखिए ।
कहीं यही न कहना पड जाए 
एक ईंट क्या गिरी मेरे मकान की 
लोगों ने आने जाने का रास्ता बना लिया ।
 
कमलेश भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published.