मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ 23 साल बाद काम करने जा रही है। रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित के साथ वर्ष 1995 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम किया था। माधुरी और रेणुका 23 साल बाद एक बार फिर साथ में काम करने जा रही है। दोनों इन दिनों मराठी फिल्म 3 स्टोरीज़ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा पुलकित सम्राट भी हैं। रेणुका ने कहा कि वह 23 साल बाद माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि 23 साल बाद हम एक साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले हम आपके हैं कौन फिल्म में साथ काम कर चुके है। माधुरी दीक्षित के साथ दोबारा काम करना किसी सपने जैसा है। तेईस साल पहले भी यही ड्रीम था। फिर कभी ऐसा ही ड्रीम किया तो एक बार फिर वह भी पूरा हुआ। मेरे ख्याल से पिछला साल और यह साल मेरे लिए बहुत लकी रहा है। मुझे माधुरी के साथ काम कर बहुत खुशी हुई है। मुझे लगता है कि माधुरी इतनी शानदार अभिनेत्री हैं कि अगर किसी को माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का अवसर मिलता है तो उसे करना चाहिए, भले ही उसके लिए माधुरी को पैसे ही क्यों न देने पड़े।