मेकमाईट्रिप : अब पूरी दुनिया के लिए है उपलब्‍ध

 

गुरुग्राम। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी, मेकमाईट्रिप ने दुनियाभर में अपनी पहुंच बनाकर दो दशकों से अधिक की अपनी लंबी यात्रा में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारत, अमेरिका, और यूएई में पहले से ही अपना ऑपरेशन चलाने वाली मेकमाईट्रिप ने अपनी सेवाओं का लाभ उठाने का मौका देने के लिए 150 देशों तक पहुंच का विस्‍तार किया है, जिसमें प्रमुख ट्रैवल बाजार जैसे यूके, यूएसए, जर्मनी, जापान, इटली, फ्रांस और कई अन्‍य देश शामिल हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ट्रैवल प्‍लेटफॉर्म ने जनरल डेटा प्रोटेक्‍शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) और कैलिफोर्निया कंज्‍यूमर प्राइवेसी एक्‍ट (सीसीपीए) सहित कई अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का पालन सुनिश्चित किया है।

राजेश मैगो, सह-संस्‍थापक और ग्रुप सीईओ, मेकमाईट्रिप ने कहा, “अपने भारतीय कारोबार के लिए डेटा प्रोटेक्‍शन के अनुपालन और प्रतिबद्धता के कठोर मानकों ने हमें कड़े अंतरराष्‍ट्रीय अनुपालन की दिशा में आसानी से आगे बढ़ने में काफी मदद की है।” “हम उस भरोसे और स्‍नेह के प्रति आभारी हैं जो हमें दो दशकों से भी अधिक समय से भारतीय यात्रियों से हासिल हुआ है और हम नियमित आधार पर खुद को उच्‍च मानकों और एसओपी पर परखते रहते हैं। मेकमाईट्रिप को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्‍ध कराने का हमारा फैसला इसी लक्ष्‍य का परिणाम है – दुनियाभर के कठोर प्रोटोकॉल के खिलाफ हमारी प्रक्रियाओं का परीक्षण करना ताकि दुनिया के किसी भी कोने से हमारे यात्री, बिना किसी बाधा के प्‍लेटफॉर्म पर अपनी यात्रा खरीदारी बुक करने या मॉडीफाई करने में सक्षम हो सकें।”

इन-बाउंड टूरिज्‍म में वृद्धि पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए, राजेश मैगो ने आगे कहा, “हमारी वैश्विक पहुंच हमें विशाल भारतीय प्रवासी जनसंख्‍या तक पहुंचने में मदद करेगी। महत्‍वपूर्ण बात है कि, यह विस्‍तार हमें व्‍यापक ऑडिएंस की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा जिससे भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। हमारा व्‍यापक कवरेज, 2000 से ज्‍यादा शहरों में अकोमोडेशन की पेशकश, अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों को भारत में छिपे हुए पर्यटन रत्‍नों की खोज करने में सहायता करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.