जर्मन के स्किन केयर ब्रांड मालू विल्झ का ब्राइटनिंग कंसंट्रेट त्वचा को आभा देता है। इसका नियमित प्रयोग दाग-धब्बों को धुंधला कर दाग पड़ने की प्रक्रिया को भी रोकता है। साथ ही इसमें मौजूद सैलिसायक्लिक अम्ल चेहरे की रंगत निखारने में भी मददगार होता है।
कीमत – 30 मिली लीटर का पैक 3199 रुपए में।
उपलब्ध – चुनिंदा डेपार्टमेंटल स्टोर्स