नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि राजनीति में अपने हर फैसले से अरविन्द केजरीवाल या तो विवाद उत्पन्न करते हैं या फिर राजनीतिक बहस के स्तर को नीचे गिराते हैं और आज उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों से उत्पन्न विवाद ने उनकी विवादित छवि को प्रमाणित किया है। श्री तिवारी ने कहा है कि राज्यसभा संसद का गरिमापूर्ण वरिष्ठ सदन माना जाता है और जिस प्रकार नामांकन के लिए लेन-देन के आरोप अरविन्द केजरीवाल पर लग रहे हैं उससे न सिर्फ उनकी अपनी बल्कि राज्यसभा की छवि को ठेस पहुंचा है। तिवारी ने कहा है कि जिस तरह अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं की उपेक्षा कर राज्यसभा के नामांकन में हठधर्मी की है उससे यह स्थापित होता है कि वह एक लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष नहीं एक तुगलकी शासक हैं।