नई दिल्ली। वैदेही फाउंडेशन के संगठन महासचिव और कवि साहित्यकार विमल जी मिश्र ने बताया कि, वैदेही फाउंडेशन पिछले 9 वर्षों से दिल्ली में माता सीता जी की प्राकट्योत्सव मना रहा है। जिसमें अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए, देश भर से चुने हुए पाँच स्त्री को वैदेही स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाता है, और किसी एक वरिष्ट स्त्री या पुरुष को उनके द्वारा देश समाज के लिए किए गये उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स भारतीय प्रशाशनिक सेवाअधिकारी सेवा निवृत्त साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, वरिष्ठ साहित्यकार श्री मन्त्रेश्वर झा को दिया गया। कला एवं संस्कृति क्षेत्र में सुप्रसिद्ध गायिका विजया भारती को ,शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध लेखिका डाॅ मंजु गुप्ता को ,पत्रकारिता के क्षेत्र में जानी मानी टीवी उद्धघोषिका श्रीमती शिखा ठाकुर को, सामाजिक कार्य क्षेत्र में डॉ स्नेहा राउत्रे को और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ गुंजन कुमारी भागवत को वैदेही स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
जानकी प्राकट्योत्सव के उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे, मुख्य अतिथि डाॅ बाल्मीकि प्रसाद सिंह पूर्व प्रधान सचिव भारत सरकार एवं पूर्व राज्यपाल सिक्किम,मुख्य वक्ता प्रोफेसर डाॅ श्री राजेश श्रीवास्तव, विशिष्ट वक्ता श्री सुनील पाठक,विशिष्ट वक्ता श्री अनील मिश्र डारेक्टर राजेन्द्र भवन ट्रस्ट, वरिष्ठ भारतीय प्रशाशनिक सेवाअधिकारी श्री मन्त्रेश्वर झा, दीपक फाउंडेशन के दीपक कुमार झा, समाजसेवी अखिलेश मिश्र,गायक कलाकार धनीकलाल मंडल आदि सैकड़ों लोगों की सराहनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के उपरांत वैदेही फाउंडेशन के संस्थापक श्री अमर नाथ झा और वैदेही फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम झा ने सभी सम्मानित अवार्डी और कार्यक्रम के सहयोगी संस्था और सदस्य को धन्यवाद और आभार प्रकट करने के लिए विनय मार्ग स्थित सिविल सर्विस ऑफिसर क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।