चुनावों की शुचिता सुनिश्चित करना चाहता है फेसबुक : जुकरबर्ग

वाशिंगटन : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी संसद के समक्ष सुनवाई के दौरान भारत, हंगरी और ब्राजील में होने वाले चुनावों की महत्ता से अवगत होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी चुनावों की सुचिता सुनिश्चित करना चाहती है. सीनेट की न्यायपालिका और वाणिज्य समितियों के समक्ष संयुक्त सुनवाई में उपस्थित जुकरबर्ग ने कहा कि वर्ष 2018 में भारत, हंगरी और ब्राजील सहित कई जगह महत्वपूर्ण चुनाव होने वाले हैं, उनकी कंपनी चुनावों की सुचिता सुनिश्चित करना चाहती है. ब्रिटेन की डेटा फर्म कैम्बिरज एनालिटिका द्वारा कथित तौर पर फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के मामले में 33 वर्षीय जुकरबर्ग सीनेटर और संसदीय पैनल के समक्ष पेश हुए थे. जुकरबर्ग ने सीनेट की वाणिज्य एवं न्यायपालिका समितियों के सामने अपनी टिप्पणियों की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के अभियान से जुड़ी डेटा फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका को चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश में 8.7 करोड़ यूजर्स से निजी जानकारी एकत्रित करने से रोकने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी लेते हुए की.
जुकरबर्ग पहले भी यूजर्स और जनता से कई बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन यह उनके कैरियर में पहली बार है, जब वह कांग्रेस के सामने उपस्थित हुए हैं. वह सदन की ऊर्जा एवं वाणिज्य समिति के सामने भी बुधवार को बयान देंगे. सुनवाई में जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी में लोगों का भरोसा बहाल करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है. मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को सतर्क करना भी शुरू किया कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने उनका डेटा एकत्रित किया है.’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.