नई दिल्ली। मारुति सुज़ूकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम सिडैन सियाज़ को एक बिल्कुल नए अवतार में लांच किया। नई सियाज़ को अब क्रांतिकारी 1.5 लीटर के15 पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। नेक्स्ट जैनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड लिथियम-आयन बैटरी पहली बार नई सियाज़ में दिखाई देगी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि नई सियाज़ अपने सैगमेंट में सबसे ज्यादा आरामदायक है, इसका ऐक्स्टीरियर प्रभावशाली व इंटीरियर उम्दा है, बेमिसाल परफॉरमेंस के साथ इसमें बहुत से सुरक्षा व सुविधा के फीचर भी हैं।
नई सियाज़ को प्रस्तुत करते हुए मारुति सुज़ूकी के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि मारुति सुज़़्ाकी में हम हमेशा कोशिश करते हैं कि भारत में नई, उन्नत व हरित प्रौद्योगिकी लेकर आएं। के 5 स्मार्ट हाइब्रिड गैसोलीन इंजन से लैस नई सियाज़ इसी कोशिश की परिचायक है। सियाज़ भारत में पहली कार है जो लिथियम-आयन बैटरी युक्त नेक्स्ट जैनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से शक्ति प्राप्त करती है। पिछले चार वर्षों में सियाज़ ने अपने श्रेष्ठ स्पेस, डिजाइन व सोफिस्टिकेशन के साथ सिडैन सैगमेंट को नए मायने प्रदान किए हैं। हमें विश्वास है कि नए बदलावों के साथ नई सियाज़ उपभोक्ताओं की नई आकांक्षाओं को पूरा करने वाली एक सम्पूर्ण पैकेज साबित होगी।
बता दें कि बेहतर लिथियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी है। भी वेरियेंट में स्टैंडड है। इसके साथ ही डायनमिक नया फ्रंट डिज़ाइन, आकर्षक फ्रंट बम्पर और स्लीक फ्रंट ग्रिल। डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैम्प, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प, एलईडी फ्रंट फॉग लैम्प लगाया गया है। इतना ही नहीं, हाईस्पीड वॉर्निंग अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बैल्ट रिमाइंडर अलर्ट, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस स्टैंडर्ड है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) ’हिल होल्ड’ फंक्शन के साथ ऑटोमेटिक वेरियेंट्स में स्टैंडर्ड है।
सुविधा एवं लक्ज़री पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नई सियाज़ में अपमार्केट फीचर्स शामिल किए हैं जो इसके इंटीरियर को प्रीमियम बनाते हैं। नया बर्च ब्लाँड वुड ग्रेन, सोफिस्टिकेटेड लो ग्लॉस फिनिश के साथ मेल खाता है। डैशबोर्ड व डोर ट्रिम्स पर साटिन क्रोम। नया 4.2’’ मल्टी इंफॉर्मेशन रंगीन टीएफटी डिस्प्ले। स्पीडोमीटर में ईको इल्यूमिनेशन जो ड्राइविंग पैटर्न के मुताबिक रंग बदलता है। साल 2014 में लांच की गई सियाज़ ए3 सैगमेंट के तहत सबसे मशहूर मिड-साइज़ प्रीमियम सिडैन बन गई है। इस सैगमेंट में सियाज़ ने अपनी लीडरशिप बरकरार रखी है, इसके लांच के बाद से अब तक 2,20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। नेक्सा नेटवर्क के जरिए बिकने वाली सियाज़ ने मिड-साइज़ प्रीमियम सिडैन मार्केट में ग्राहकों के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है। सियाज़ का टॉप ऐंड (अल्फा) वेरियेंट इसकी कुल बिक्री में 41 प्रतिशत का उल्लेखनीय योगदान देता है।