नई दिल्ली । चांदनी चौक में मेयर प्रीती अग्रवाल ने अटल जी के जन्म सप्ताह पर स्वेटर और फल का वितरण किया वितरण किया । स्वेटर वितरण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में अटल जी के जन्म दिन पर भाजपा कार्यकर्ता जन कल्याण का कार्य कर रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इस शुभ अवसर पर चांदनी चौक के पार्षद ने मुझे बुलाया। इससे बेहतर पुण्य का काम कोई नही है । हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते हुए आगे बढ़ रही । लोगों का विकास ही हमारी प्रमुखता है और अटल जी का सपना भी, जो भाजपा साकार करने में पूरे जतन से लगी हुई है ।