श्रीगंगानगर में अब मिलेगी किफायती विष्वस्तरीय हेल्थकेयर

श्रीगंगानगर। श्री गंगानगर में किफायती विष्वस्तरीय हेल्थकेयर प्रारंभ करते हुए मेदांता के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डाॅ. नरेष त्रेहान ने नाथनवाली, हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाईपास पर मेदांता एस. एन. सुपर स्पेषियल्टी हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर डाॅ. एस. एल. सिहाग, चेयरमैन, मेदांता एस. एन. सुपर स्पेषियल्टी हाॅस्पिटल; डाॅ. राजा बाबू पवार, वाईस-चांसलर, आरयूएचएस, जयपुर एवं मेदांता के प्रतिश्ठित डाॅक्टर जैसे डाॅ. यतिन मेहता, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट आॅफ क्रिटिकल केयर एण्ड एनेस्थीसियोलाॅजी; डाॅ. आर. आर. कासलीवाल, चेयरमैन, क्लिनिकल एण्ड प्रिवेंटिव कार्डियोलाॅजी, हार्ट इंस्टीट्यूट; डाॅ. अषोक कुमार वैद, चेयरमैन, मेडिकल एण्ड हीमेटो आॅन्कोलाॅजी, कैंसर इंस्टीट्यूट एवं डाॅ. नर्मदा प्रसाद गुप्ता, चेयरमैन, किडनी एण्ड यूरोलाॅजी इंस्टीट्यूट मौजूद थे।
नैतिकतापूर्ण एवं पारदर्षी मेडिकल इलाज की संस्कृति के साथ यह 200-बेड का हाॅस्पिटल मरीजों पर पूरा ध्यान देते हुए उच्च गुणवत्ता की किफायती हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करेगा। यहां पर इलाज के उन्नत तथा अत्याधुनिक विकल्प उपलब्ध होंगे तथा यहां पर मेदांता – द मेडसिटी, गुरुग्राम से विषेशज्ञ नियमित तौर पर आते रहेंगे। टेलीमेडिसीन सेवाएं यहां की अद्वितीय विषेशता हैं, जिनके द्वारा मरीजों को रियल टाईम में मेदांता के विषेशज्ञ डाॅक्टरों का परामर्ष घर बैठे ही मिलेगा। क्रिटिकल केयर के लिए यह अस्पताल मेदांता की एयर एवं रोड एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान करेगा।
डाॅ. नरेष त्रेहान ने कहा, ‘‘श्रीगंगानगर में सर्वश्रेश्ठ हेल्थकेयर उपलब्ध करा कर सभी को विष्वस्तरीय हेल्थकेयर प्रदान करने का अपना उद्देष्य पूरा कर रहे हैं। एक सेहतमंद भारत के उद्देष्य के साथ मेदांता एस. एन. सुपर स्पेषियल्टी हाॅस्पिटल इस षहर एवं राजस्थान और पंजाब के नज़दीकी इलाकों में हेल्थकेयर सेवाओं की कमी को पूरा करेगा।’’ डाॅ. एस. एल. सिहाग ने कहा, ‘‘मेदांता एस. एन. सुपर स्पेषियल्टी हाॅस्पिटल डायग्नोस्टिक सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला तथा पूर्णतः लैस आईसीयू के साथ ओपीडी कंसल्टेषन एवं इन-पेषेंट केयर प्रदान करेगा। हम इलाज के अत्याधुनिक और उन्नत विकल्प एवं टेक्नाॅलाॅजी के साथ संवेदनापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराएंगे। अग्रणी स्पेषियलिस्ट्स एवं कंसल्टैंट्स की विषेशज्ञता का उपयोग कर विभिन्न स्पेषियल्टीज़ जैसे काॅर्डियोलाॅजी, कार्डिएक केयर, न्यूरोलाॅजी, न्यूरोसर्जरी, आॅर्थोपीडिक्स, ट्राॅमा, गायनेकोलाॅजी, पीडियाट्रिक्स, नियोनैटोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी और क्रिटिकल केयर में समग्र केयर प्रदान की जाएगी। यहां मरीजों को एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स जैसे 1.5 टेस्ला एमआरआई, 16 स्लाईस एमडीसीटी स्कैनर, एडवांस्ड अल्ट्रासोनोग्राफी, कलर डाॅप्लर एवं डिजिटल रेडियोग्राफी भी उपलब्ध होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.