मेरठ में 25 करोड़ की पुरानी मुद्रा बरामद

के पी मलिक

मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में बिल्डर संजीव मित्तल के ऑफिस से लगभग 25 करोड़ रुपए की पुरानी करंसी बरामद हुई है। ये करेंसी पुलिस नें छापेमारी कर बरामद की है साथ ही चार लोगो की हिरासत में भी लिया है। छापेमारी में खुद एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि बिल्डर के मेरठ में कई प्रोजेक्ट भी चल रहे है। माना जा रहा है कि पुरानी करेंसी को बदलने के एवज में चल रही थी डीलिंग। इस बिल्डर का घर दिल्ली रोड़ स्थित परतापुर में बने राजकमल एनकेलव में है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पुछताज मौके पर मौजूद लोगो से कर रही है। ऐसे भी संकेत मिल रहे है कि ये किसी अतंर्राष्ट्रीय गिरोह से भी जुडा हो सकता है। ये भी बात निकल सकती है कि इस पूरानी करेंसी को डालर में भी बदलने का काम चल रहा हो। ये नकदी दिल्ली से लाई जाती थी। साथ ही कुछ NRI लोगो का हाथ भी हो सकता है। संजीव मित्तल, विनोद शर्मा, नरेश अग्रवाल और अरुण कुमार को पुलिस नें हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.