नई दिल्ली । सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च और टूरिज्म एडं हॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन 19 जनवरी को गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर को मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डेवलपमेंट एवं इंटरप्रेरनशिप के द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में भारत के 50 से अधिक कंपनी जैसे ताज प्लेस, लेमन, बारवियूनेशन इत्यादी कंपनी भागीदारी कर रही हैं।
इस मेगा जॉब फेयर में फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। इसके लिए इच्छित युवा व छात्र को 8.30 बजे गुरु तेग बहादुर इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आना होगा। इस खास मेगा जॉब फेयर का आयोजन सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च एवं टूरिज्म एंड ह़ॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के सहयोह से कर रहा है। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करते रहता है।