नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख मैंगनीज उत्पादक कंपनी मॉयल लिमिटेड ने अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने उत्पादन और अन्वेषण – दोनों ही क्षेत्रों में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जून 2025 में मॉयल ने 1.68 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया, जो कंपनी के इतिहास में किसी एक माह में सबसे अधिक है और पिछले साल की तुलना में 2% की वृद्धि दर्शाता है।तिमाही के दौरान मॉयल ने कुल 5.02 लाख टन उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.8% अधिक है। साथ ही, 34,900 मीटर की कोर ड्रिलिंग कर कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक प्रथम तिमाही अन्वेषण उपलब्धि हासिल की, जिसमें 16.2% की वृद्धि दर्ज की गई।
इस सफलता पर मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अजित कुमार सक्सेना ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन कंपनी की मज़बूत रणनीति और निरंतर विकास की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।