गाजियाबाद । साहिबाबाद बाॅडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज गाजियाबाद के साहिबाबाद के राम लीला ग्राउंड में मिस्टर यू पी 2018 का सफल आयोजन हुआ जिसमें दो सो के करीब जिम के खिलाड़ीयो ने बड़ी मेहनत के साथ चुनोतीयो का सामना करते हुए अमित भाटी ने मिस्टर यू पी 2018 का चैमपियान शिप खिताब अपने नाम किया दूसरे स्थान पर राकेश खिलाड़ी को मिला इस मोके पर भा ज पा ० उतर प्रदेश के प्रभारी व पूर्व विधायक रुप चौधरी ऺ ० ज ०पा ० महिला नेत्री सरोज देवी ऺ यू पी कांग्रेस प्रमुख नेता दयानन्द शुक्ला समाज सेवी अजय शर्मा क्षञीय महा सभा दिल्ली के अध्यक्ष ठाकुर अश्विन सिंह ऺ राजेन्द्र सिंह तोमर एसोसिएशन के राष्ट्रीय चैयरमेन श्री राजू चन्देल व एसोसिएशन के अध्यक्ष बीर बोहीत तथा दिल्ली अध्यक्ष मनमोहन सिंह द्वारा विजेताओं को मिस्टर यू पी 2018 चैमपियान शिप अवार्ड देकर सम्मानित किया इस मोके पर चैयरमेन श्री राजू चन्देल ने खिलाड़ीयो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की मिस्टर यू पी विनर विजेता खिलाड़ी को ईनटर नैशनल लेवल पर खिलाने के लिए केंद्र सरकार को खेल मंत्रालय को विजेताओं के नाम भेजे जिससे इन विजेता खिलाड़ीयो का भविष्य बन सके और यह प्रतिभा शाली खिलाड़ी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आये और उतर प्रदेश का नाम रोशन करे