नोएडा। गार्डन्स गैलरिया, दिल्ली एनसीआर का प्रसिद्ध मॉल, इस वीकेंड एक अद्भुत कार्यक्रम, ग्लोबल विलेज के साथ, मॉल में आने वाले सभी लोगों के सप्ताहांत को यादगार बनाने के लिए फिर से तैयार हुआ l वहाँ इकठे हुए लोगों के लिए एक दिलचस्प और मज़ेदार वीकेंड रहा 20 से अधिक देशो क 100+ प्रतिनिधियों ने अपने देश को चित्रित करने के लिए कला हस्तशिल्प और अलग भोजन पेश करने के लिए कीओस्क और मंडप रखे l
यह उत्सव सामाजिक स्थिरता विश्व जागरूकता और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देता है l इस उत्सव ने न केवल संगीत नृत्य भोजन से लोगों को आनंद किआ बल्कि इस उत्सव ने एक महान अंतर राष्ट्र संचार चैनल के रूप में भी कार्य किया l लोगों को भाषाएँ संस्कृतियां परम्पराएं को बाटने का बी मौका मिला l
इस अवसर पर महिमा सिंग हेड गार्डन गैलरिया ने कहा, “ बेहद ख़ुशी की बात है की बात है की हमें इस उत्सव का एक एहम हिस्सा बनने का मौका मिला इस कार्यक्रम के जरिया सभी बच्चो और युवाओं को अलग अलग भाषाओँ भोजन नृत्य और कलाओं को जानने का मौका मिला ऐसे कार्यक्रमों के ज़रिये ही हम सबको एक दूसरे की संस्कृति,खाना-पीना,कलाओं,भाषाओँ को जानने का मौका मिलता है यह उत्सव अलग धर्म और सांस्कृतिक लोगो के शांतिपूर्ण और एक साथ रहने के लिए बढ़ावा देता है