नई दिल्ली। दिल्ली हाट में म्युजिकल फैशन शो 2018 के नाम से सिनामैटिक प्रोडक्शंस (निदेशक और आयोजक झ्र आरजे अर्जुन सिंह) द्वारा आयोजित मेगा शो की मेजबानी प्रेजेनटेबल होस्ट प्रेरणा ठक्कर ने की। यह आयोजन फैशन, संगीत, रैप और डांस की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए सही मंच बनाने सह मंच बनाने और प्रेरित करने के लिए किया गया था। इस मौके पर कई सुंदर और अच्छे पुरुष व महिला मॉडल ने रैम्प वॉक किया। भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों ने सम्मानित निर्णायकों, सेलीब्रिटी अतिथियों, सम्मानित अतिथियों और मौजूद सभी लोगों का दिल जीता। निर्णायकों में कुछ जानी-मानी हस्तियां थीं सुश्री गोपिका मिधा (सेलीब्रिटी फैशनल डिजाइनर), सुश्री शिखा शर्मा (सेलीब्रिटी डायटिशियन), सुश्री रेखा वोहरा (ज्योतिष), श्रीमती अल्का आर्या (सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता), अंजू टिक्कू (फैशन डिजाइनर और मॉडल) श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री अमित और सम्मानित अतिथियों में श्री राजीव कुमार (डायरेक्टर आईएसीटी एजुकेशन), श्री समीर भाटी (प्रमुख परिचालन और रेडियोलॉजी, स्टार इमेजिंग लैब) श्री महेश जोशी ( मुख्य संपादक, लाइव वर्ल्ड मैगजीन), सुश्री नेहा त्यागी (मुख्य संपादक झ्र ग्लैमर मंत्र पत्रिका), श्री दिलीप यादव (मुख्य संपादक, दैनिक मयम समाचार पत्र), श्री भारत भूषण (राष्ट्रीय गायक), श्री भरत बी शर्मा (आंत्रप्रेन्योर और मीडिया हस्ती), श्री नवनीत ग्रोवर (फैशन डिजाइनर), श्री राकेश वाधवा नवनीत (आंत्रप्रेन्योर और हायरिंग कंसलटैंट), तारा मल्होत्रा, सुश्री ग्रोवर और कई अन्य। सौंदर्य का खिताब एक बेहद इंटेलेक्चुअल और खूबसूरत महिला मॉडल सौंदर्य तथा हैंडसम पुरुष मॉडल कृष्णा गौर ने जीता।