2019 चुनाव की तैयारी में जुटने का फरमान

नई दिल्ली।  हिमाचल व गुजरात विधान सभा चुनावों में मिली विजय के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का सम्मान किया। बैठक में सांसदों ने मोदी और शाह को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया। संसदीय दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसदों को अभी से 2019 के आम चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जमीन पर काम करें, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़े। उन्होंने सांसदों से खासतौर पर जोर दिया कि वे पार्टी के भीतर और बाहर ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़े। मोदी ने सांसदों से कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ज्यादा वक्त दें । किसी काम को छोटा या बड़ा न समझे, जो दायित्व मिले उसका पूरे मन से निर्वहन करे। उन्होंने हाल के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि जीत को विनम्रता से स्वीकार करें। जनता ने जो दायित्व दिया है उसको पूरा करने में कोई कोताही न बरतें। प्रधानमंत्री ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का जिक्र करते हुए याद किया। उन्होंने कहा कि उनके त्याग और तपस्या की वजह से ही पार्टी आज इस स्थिति में पहुंची है। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.