मुंबई। कुछ फिल्में अपने खास कन्टेंट के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। राज अमन प्रॉडक्शन की सुपर नॅचुरल मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘पेज 16’ भी ऐसी ही फिल्म है जिसमें पहली बार दर्शक सुपर नेचुरल के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का देखेंगे। फिल्म का खास आकर्षण होंगी बाबूमोशाय बन्दूकबाज से सुर्खियाँ बटोरने वाली अभिनेत्री बिदिता बेग, जिनका फिल्म में एक नया अवतार होगा। निर्देशक शमशाद पठान का कहना है कि फिल्म ‘पेज 16’ रहस्य और सुपर नेचुरल घटनाओं की एक ऐसी इमोशनल कहानी है जिसमें दर्शकों को फिल्म के अंत तक थ्रिल और सस्पेंस का सुपर नेचुरल अनुभव मिलेगा। मर्डर मिस्ट्री की इस कहानी में कई और राज गहरे हैं जो फिल्म के किरदारों के बीते हुए कल और आने वाले कल की घटनाओं में भय और रोमांच पैदा करते हैं।
‘पेज 16’ में फिल्म के एक किरदार अजय की जिंदगी का बीता हुआ कल और आज दोनों उलझ गए हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर, वड़ोदरा और मुंबई में की गयी है। परवेज पठान फिल्म के सिनेमाटोग्राफर है तो फिल्म का फ्यूजन म्यूजिक आसिफ चंदवानी ने कम्पोज किया है और कोरियोग्राफर राजू मास्टर है। फिल्म 1ड अगस्त को प्रदर्शित होगी। शमशाद पठान निर्देशित ‘पेज 16’ में बिदिता बेग के साथ असीम अली खान,बानी,किरण कुमार,जाकिर हुसैन, ओंकारदास मानिकपुरी,शाहजाद खान,शिवानी राजपूत,अंदाज खान , मास्टर आर्यन सुजाता तक्कर और विशाल ओम प्रकाश प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।