पलामू। झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. इनमें दो महिलाएं हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक यह मुठभेड़ पलामू जिले में हुई. मारे गए नक्सलियों में एक स्थानीय नक्सली समूह का कमांडर राकेश भुइयन भी शामिल है. उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था.एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के जवानों की टीम ने अंजाम दिया. मारे गए विद्रोहियों के पास से दो स्वचालित राइफलें, पांच मैगजीन और 219 गोलियां भी बरामद हुईं.
इससे पहले राज्य में इसी महीने सुरक्षा बलों ने दो अन्य इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इनमें आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर विनोद शामिल था. इसी साल जनवरी में भी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी. इससे पहले बीते दिसंबर में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि राज्य में 70-80 फीसदी नक्सलियों का सफाया हो गया है.