नयति हेल्थकेयर ने किया दिल्ली और गुरुग्राम में विस्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लाखों लोगों तक मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य सेवाएं सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद नयति हेल्थकेयर ने प्राइमामेड सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल्स में बहुअंश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है जिसके तहत् गुरुग्राम में जल्द ही शुरू होने वाला 600 बिस्तरों वाला अस्पताल तथा दक्षिण दिल्ली में 75 बिस्तरों वाला अस्पताल विमहंस प्राइमामेड शामिल है।
यह कदम नयति हेल्थकेयर की वृद्धि की रणनीति और टियर 2 और टियर 3 के लोगों तक गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के दृष्टिकोण के मुताबिक है। नयति फिलहाल मथुरा में नयति मेडिसिटी और आगरा में नयति हाॅस्पिटल का परिचालन कर रही है और अमृतसर, वाराणसी, लखनऊ और नागपुर में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है।
नीरा राडिया, चेयरपर्सन एवं प्रवर्तक, नयति हेल्थकेयर ने कहा कि प्राइमामेड को जोड़ने से हमें उत्तर भारत में अपनी स्थिति को मजबूती देने में मदद मिलेगी और समूह के लिए एक रणनीतिक केंद्र के तौर पर काम करेगा। गुरुग्राम और दिल्ली में इन दो हाॅस्पिटल्स में बहुअंश हिस्सेदारी के अधिग्रहण से क्लिनिकल और सेवा उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। गुरुग्राम और दिल्ली प्रतिभाओं को जुटाने, ज्ञान साझेदारी के लिए रणनीतिक केंद्र के तौर पर काम करेंगे और लोगों तक उपचार पहुंचाने के अपने मुख्य काम से न हटते हुए हमारे बढ़ते अंतरराष्ट्रीय मरीजों के लिए एक केंद्र साबित होगा। नयति ने विश्वस्तरीय सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को देश के उन प्रमुख इलाकों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई है जहां हमारी 70 फीसदी आबादी बसती है। हमारा मानना है कि अच्छा स्वास्थ्य सभी का बुनियादी अधिकार है।
मथुरा और आगरा से अपनी यात्रा की शुरूआत करने से हमें किफायती और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने की चुनौतियों को समझने में मदद मिली। ऐसी प्रतिबद्धता के बिना हम भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास की जरूरत में योगदान नहीं दे सकते थे। इन इलाकों में पाई जाने वाली बीमारियां, जो न सिर्फ विशिष्ट हैं बल्कि शहरों से काफी अलग किस्म की भी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन केंद्रों की टीमें परस्पर बहुआयामी तरीके से सहयोग करेंगी जिससे बीमारियों का पता लगाने और मरीजों का उपचार करने एवं रोगों से बचाव के नए तरीकों में वैज्ञानिक प्रगति का प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जा सके।’’
राजेश चतुर्वेदी, सह-प्रवर्तक नयति हेल्थकेयर ने कहा कि हमें भरोसा है कि नए हाॅस्पिटल हमारे समूह के सभी हाॅस्पिटल में चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता को बढ़ाएंगे और मरीजों की उचित देखभाल और विश्वस्तरीय चिकित्सकीय उपचार का नेटवर्क मुहैया कराएंगे क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों में हम अपने कारोबार को तेजी से बढ़ा रहे हैं जिससे वित्त वर्ष 2021 तक हमारे कुल बिस्तरों की संख्या 2,200 तक पहुंच जाए। हम अपनी स्थिति उत्तर प्रदेश में मजबूत करेंगे, एक ओर हम मथुरा में अपनी क्षमता 351 से बढ़ाकर 775 तक पहुंचाएंगे जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सबसे बड़ा सुपर स्पेशिएलिटी केन्द्र बन जाए और दूसरी तरफ हम पूर्वी उत्तर प्रदेश को सेवाएं देने के लिए वाराणसी में 550 बिस्तरों का टर्शिएरी केयर सेंटर विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास अमृतसर, पंजाब में 500 बिस्तरों का क्वाटरनरी केयर फेसिलिटी होगी।’’
डाॅ. राजीव के शर्मा, संस्थापक प्राइमामेड और अब वाइस चेयरमैन, नयति प्राइमामेड हाॅस्पिटल्स ने कहा, ’’हम नयति हेल्थकेयर के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। नयति ने उपचार सुविधाओं को देश के छोटे कस्बों और शहरों तक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। यह वाकई ऐसी उपलब्धि है जिसे कोई और इतनी कुशलतापूर्वक हासिल नहीं कर सका है। मुझे इस बात की खुशी और संतुष्टि है कि हमारे लक्ष्य एक ही हैं। यह नया गठजोड़ हमें नए क्षेत्रों तक की पहुंच देगा जिससे चिकित्सा विज्ञान के वरदान को देश केे उन इलाको के लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, जहां इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है और इसके साथ ही विदेशों से अच्छे और सुलभ उपचार की उम्मीद में आने वाले मरीजों को भी सेवाएं प्रदान करेंगे। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी दुनिया में सीमाओं से परे और अबाध होनी चाहिए और हम इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’
दोनों ही अस्पताल अहम् स्थानों पर स्थित हैं, विमहंस प्राइमामेड दक्षिण दिल्ली के नेहरू नगर में है और जल्दी ही शुरू होने वाला गुरुग्राम अस्पताल डीटी मेगा माॅल और रैपिड मेट्रो के पास गोल्फ कोर्स रोड पर है। गुरुग्राम अस्पताल में 21 आॅपरेशन थिएटर, 3 कैथ लैब्स हैं और यह 6 एकड़ में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.