नई दिल्ली। राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल को सेवा विस्तार दिया गया है। इस संबंध में सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं एनबीसीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी की ओर से 457वीं बोर्ड बैठक में मित्तल को भ्रष्टाचार के आरोप से क्लीन चिट दे दी गई। निगम की कंपनी सचिव दीप्ति गंभीर ने बयान जारी कर बताया कि बैठक में मुख्य सतर्कता अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रगति मैदान नवीनीकरण योजना के सब कांट्रेक्ट में धांधली को लेकर सीबीआइ ने अनूप कुमार मित्तल के खिलाफ चार्जशीट फाइल जरूर की थी, लेकिन उन पर आरोप सिद्ध नहीं किए जा सके।
असल में, एनबीसीसी के सीएमडी डाॅ अनूप कुमार मित्तल अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।