नई दिल्ली। नए सत्र में छात्र नामांकन के लिए लगातार आ रहे हैं। वहीं एक सत्र के सभी छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर अब नौकरी के लिए आगे बढ़े हैं। एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल ने कहा कि आज जिस प्रकार से वैश्विक प्रतियोगिता बढ़ा है वैसे में आज छात्र को आज तैयार रहने की जरूरत है। जो छात्र पास होकर जा रहे हैं उनके लिए अभी चुनौतियां तो आई हैं। उन्हें अपने आप को अभी साबित करना है। आपको अब तेजी से आगे बढ़ना होगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप पढ़ाई से कट जाए। अगर आपको आगे बढ़ना है ते प्रतिदिन काम करते हुए दो घंटे पढ़ाई भी करें। बंसल ने कहा कि आज वैश्विक प्रतियोगिता बढ़ी है और प्रतिदिन नई चुनौतियां सामने आ रही है ऐसे में छात्रों को अपने आपको तैयार रहना चाहिए। वीएम बंसल ने कहा कि आज जिस प्रकार से लगातार कई नई कंपनियां आई हैं, ऐसे में संस्थानों की भी चुनौतियां हैं कि आपको अद्यतन जानकारी दें। जिसके लिए हम तैयार हैं।