रेसलर सुशील ने नीरज को बनाया बिजनेस मैनेजर

नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियन और दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार ने नीरज गुप्ता को अपना बिजनेस मैनेजर नियुक्त किया है, जो उनके तमाम ब्रांड एंडोर्समेंट को देखेंगे। नीरज गुप्ता मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र का एक चर्चित नाम हैं, जिन्हें मीडिया के क्षेत्र में रणनीति बनाने के लिए अलग से पहचाना जाता है। एनजी मीडिया ग्रुप के संस्थापक नीरज गुप्ता ने बॉलीवुड समेत कई प्रमुख क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों के साथ मीडिया एडवाइजर एवं प्रमोटर के तौर पर काम किया है। सुशील कुमार का बिजनेस मैनेजर बनाए जाने के बारे में नीरज कहते हैं, ‘देश-दुनिया के नामी पहलवान सुशील कुमार के साथ जुड़ना रोमांचक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सुशील कुमार एक ऐसे पहलवान हैं, जिनकी धमक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। इन्होंने कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया है।’ बता दें कि सतपाल पहलवान के शिष्य सुशील कुमार भारत के एक ऐसे कुश्ती पहलवान हैं, जो 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। वर्ष 2008 ओलंपिक में 66 किग्रा फ्रीस्टाइल में कजा‍खिस्तान के लियोनिड स्प्रिडोनोव को हरा कांस्य पदक जीत कर उन्होंने 56 साल बाद 1952 के इतिहास को एक बार फिर से दोहराया, जब यह पदक महाराष्ट्र के खशाबा जाधव ने जीता था। सुशील कुमार ने 2010 तथा 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.