नीतीश ने चंपारण से शुरू की ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से फिर बिहार के जिलों की यात्रा पर हैं. पटना से हेलीकॉप्टर से करीब साढ़े 12 बजे वह पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के पतिलार गांव पहुंचे. यहां पहुंचने पर गांव का भ्रमण करने के बाद उन्होंने 122 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी अभियान, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक सरोकार की बातों को रखा.
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान यहां था. अब एक बार फिर मैं यहां पहुंचा हूं. विकास यात्रा शुरुआत भी मैंने यहीं से की थी. विकास यात्रा के दौरान जिन 19 गांवों में हम टेंट में सोये थे, उस गांव का विकास जरूरी है. पिछली बार बहनों ने शराबबंदी की मांग की थी. उनकी मांगों पर ही सूबे में शराबबंदी लागू की गयी. हम अपने वचन से हम पीछे नहीं हटते. हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. शराबबंदी अभियान कामयाब रहा. अब दहेज प्रथा को खत्म करना है. समाज से बुराइयां दूर करना जरूरी है. महिला सशक्तिकरण पर काम होता रहेगा. आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि विकास समीक्षा यात्रा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारी जुड़े रहेंगे. सभी सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री जिले के ही लौरिया प्रखंड के कटैया गांव के लिए प्रस्थान कर गये. यहां भी मुख्यमंत्री भ्रमण कर विकास कार्यों को समीक्षा करेंगे. करीब चार बजे मुख्यमंत्री मोतिहारी पहुंचेंगे. यहीं आज वह अतिथिगृह में विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर मुख्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ को लेकर सभी विभागों के प्रधान सचिवों, जिलों के प्रभारी सचिवों, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी और सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सतर्क हैं.
जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज उन्मूलन कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के क्रियान्वयन, बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में की गयी घोषणाओं की समीक्षा और अन्य विकास एवं कल्याण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

पहले चरण में आठ जिलों की यात्रा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

12 दिसंबर : पश्चिम चंपारण जिले के पतिलार (बगहा प्रखंड) व कटैया (लौरिया प्रखंड)
13 दिसंबर : पूर्वी चंपारण जिले के परशुरामपुर (तुरकोलिया प्रखंड) व बलुआकोठी (चकिया प्रखंड), मोतिहारी जिला मुख्यालय में दोनों जिलों की समीक्षा बैठक
14 दिसंबर : सीतामढ़ी जिले के बखरी (परसौनी प्रखंड), शिवहर जिले के सुरगाही (तरियानी प्रखंड). जिला स्तरीय समीक्षा बैठक- मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में (सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर,वैशाली).
15 दिसंबर : मुजफ्फरपुर जिले के जारंग (गायघाट प्रखंड), मधुबनी जिले का धकजरी (बेनीपट्टी प्रखंड). जिला स्तरीय समीक्षा बैठक- जिला मुख्यालय दरभंगा (मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर)

(साभार: प्रभात खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published.