संघ को मिला अप्रवासी हिंदू संगठन का समर्थन

नई दिल्ली। राम मंदिर पर आरएसएस का अबतक का सबसे बड़ा बयान आया है। बयान आने के बाद देश से बाहर रह रहे अप्रवासी हिंदू संगठन ने जोरदार तरीके से आरएसएस का समर्थन किया है। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन करेंगे। मंदिर बनना ही चाहिए। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से हिंदू अपमानित महसूस कर रहे हैं कि अयोध्या का मुद्दा प्राथमिकता वाला नहीं है। राम मंदिर के मुद्दे पर कोई विकल्प नहीं रहा तो अध्यादेश लाना जरूरी होगा।

भैयाजी जोशी बयान आने के बाद अप्रवासी हिंदू संगठन ने कहा है कि मंदिर जितनी जल्दी हो सके बनना ही चाहिए। अमेरिका में रह रहे अप्रवासी हिंदू संगठन के संयोजक गगन बत्रा ने भैयाजी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मंदिर बनना ही चाहिए। इसके लिए हमलोग हर तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं। गगन बत्रा ने कहा कि हर भारतीय तीस सालों से इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब मंदिर का निर्माण शुरू होगा। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी। एक उचित पीठ सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.