नई दिल्ली। जानकी देवी महाविद्यालय के करियर अवसर प्रकोष्ठ (COC) व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 19 अक्टूबर को अभिलेखागार के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में देवेंद्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार व डॉ सैयद शाहिद अशरफ़, फेलो, अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने छात्रों को अभिलेख संरक्षण व अभिलेख के क्षेत्र में कौशल के अवसर पर व्याख्यान दिया। सेमिनार की विधिवत शुरुआत प्रोफेसर स्वाति पाल, प्रिंसिपल, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के उद्बोधन व वक्ताओं के स्वागत से हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा और सफल आयोजन की ज़िम्मेदारी प्रोफ़ेसर मीता चरण, प्रोफेसर पूनम बेवुतरा व डॉ मनीषा शर्मा द्वारा निभायी गई।