Operation Sindor : BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह, आरएस पुरा सेक्टर में दिखाई कड़ी कार्रवाई

जम्मू।  पाकिस्तान की नापाक हरकतों का एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को नष्ट कर दिया। यह कड़ी कार्रवाई आरएस पुरा सेक्टर में की गई, जहां बीते दिनों पाकिस्तान ने लगातार बीएसएफ चौकियों और रिहायशी गांवों को निशाना बनाया था।

आरएस पुरा सेक्टर के बीएसएफ डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) चित्तर पाल ने बताया, “9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई अग्रिम चौकियों पर फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियारों और मोर्टार से हमला किया। उन्होंने हमारे गांव अब्दुलियान को भी निशाने पर लिया। लेकिन हमारे बीएसएफ जवानों ने तुरंत और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की।”

DIG चित्तर पाल ने आगे कहा कि जैसे ही पाकिस्तान ने सीधी फायरिंग कम की, उन्होंने ड्रोन गतिविधियों को बढ़ा दिया। इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड्स को सक्रिय किया जा रहा था और भारत में घुसपैठ की योजना बनाई जा रही थी।

“इसके जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर तबाह कर दिया।”

इस ऑपरेशन के ज़रिए BSF ने न केवल पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया, बल्कि यह भी संदेश दे दिया कि भारत अपनी सरहदों की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है और किसी भी दुस्साहस का सख्त जवाब देगा।

ऑपरेशन सिंदूर अब पाकिस्तान के लिए चेतावनी बन चुका है कि भारतीय सीमा पर हर हरकत पर पैनी नजर है — और हर गोली का जवाब अब गोली से ही मिलेगा।

BSF DIG एसएस मंड ने बताया, “8 मई 2025 को निगरानी के दौरान सीमा की ओर आ रहे 40-50 लोगों की हरकतों का पता चला। हमने एहतियातन हमला किया। इसके तुरंत बाद, पाकिस्तान ने BSF की सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका हमने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इनपुट्स से पता चलता है कि हमारे हमले में कई आतंकवादी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।”

IG BSF जम्मू शशांक आनंद ने कहा, “9 मई को अखनूर के पास के इलाकों में पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर की सीमा पर भारी गोलीबारी की। BSF ने योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के लूनी आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.