नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने एयर सर्कुलेटिंग लग्जरी झूमर की अपनी नई एलिगेंजा सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें मूड लाइटिंग भी है। कंपनी ना सिर्फ इस कैटेगरी का तेजी से विस्तार करना चाहती है, बल्कि इसका उद्देश्य अगले दो वर्षों में एक प्रमुख बाजार हिस्सेदारी भी हासिल करना है। ओरिएंट एलिगेंजा रेंज में तीन आकर्षक, अनूठी खूबियों वाले एयर सर्कुलेटिंग लग्जरी झूमर शामिल हैं।
ओरिएंट एलीगेंजा में एयर सर्कुलेटर की सुगमता और झूमर की भव्यता का मिश्रण है। इस कलेक्शन में तीन एयर सर्कुलेटिंग झूमर हैं- एलीगेंजा 01, 02 और 03, जिनके आकार, स्टाइल और रंग भिन्न हैं, ताकि वे विभिन्न प्रकार की सज्जाओं के लिये उपयुक्त हों। क्रिस्टल्स के शानदार काम के साथ ओरिएंट एलीगेंजा झूमर में रिट्रैकटेबल एबीएस ब्लैड्स और 3 रंग की एलईडी लाइट्स हैं, जिन्हे आप अपने मूड और कमरे की सज्जा के अनुरूप इस्तेमाल कर सकें। आप रिमोट कंट्रोल का उपयोग कर सरलता से लाइटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं और ब्लैड्स को अपनी जरूरत के मुताबिक बाहर निकाल सकते हैं या छिपा सकते हैं। एयर सर्कुलेटिंग लक्जरी झूमर की ओरिएंट एलिगेंजा सीरीज का मूल्य 17500 रूपये से शुरू होता है।
अतुल जैन,एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने कहा, ”बढ़ती आकांक्षाओं और सम्पन्नता के कारण भारत के उपभोक्ता आज अनूठे अनुभव देने वाले विश्व-स्तरीय लक्जरी उत्पादों और सेवाओं की मांग कर रहे हैं। लक्जरी लाइफस्टाइल की चाह अब टियर -1 शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी समान रूप से देखी जा सकती है। हम अपने ब्राण्ड की प्रीमियम पोज़िशनिंग को और मजबूत करने के लिये प्रीमियम उत्पादों की तेजी से बढ़ रही मांग का लाभ उठाना चाहते हैं।’’