पर्ल एकेडमी का जर्नलिज्म और इंटरटेनमेंट में नया स्पेशल प्रोग्राम

नई दिल्ली। पर्ल एकेडमी ने नए जमाने के मीडिया का इस्तेमाल करते हुए पेषेवर एवं नैतिक तरीके संचार करने वाले युवा स्नातकों को तैयार करने के लिए स्कूल आॅफ मीडिया की षुरूआत की है। पर्ल एकेडमी डिजाइन, फैषन और रचनात्मक कारोबार क्षेत्र में देष का प्रमुख संस्थान है और अब इसने जर्नलिज्म और मनोरंजन में विषेशज्ञता के साथ मीडिया और संचार में नए पाठ्यक्रमों की षुरूआत कर अपने दायरे का विस्तार किया है। नए स्कूल आॅफ मीडिया की षुरूआत के मौके पर पर्ल एकेडमी ने हाल ही में नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया। सत्र का संचालन जाने-माने काउंसलर परवीन मल्होत्रा ने किया और इस चर्चा में सागरिका घोश, कंसल्टिंग एडिटर, टाइम्स आॅफ इंडिया; षुभो सेनगुप्ता, ब्रांड कंसल्टेंट; अतुल चैरसिया, एक्जीक्यूटिव एडिटर, न्यूजलाॅन्ड्री; मोनिशा चावला, सीओओ, मोजार्टो, एनडीटीवी का एक ई-स्टार्टअप और मेहा जायसवाल, एरिया हेड-स्कूल आॅफ मीडिया, पर्ल एकेडमी षामिल हुए।
चर्चा के दौरान मेहा जायसवाल, एरिया हेड-स्कूल आॅफ मीडिया, पर्ल एकेडमी ने कहा, ’’हमने मास मीडिया को मास कंवरसेषन में और नियंत्रित मीडिया को एक साझा करने के माध्यम के तौर पर उभरते हुए देखा है, दिन में दो अखबारों के प्रकाषन से लेकर एक मिनट में ट्विटर फीड को रिफ्रेष करने तक काफी कुछ बदला है। ऐसे में मीडिया संस्थानों की जिम्मेदारी उभरते हुए पत्रकारों के प्रषिक्षण में काफी महत्वपूर्ण हो जाती है ताकि वे लाखों मीडिया मालिकों के बीच उनकी आवाज तलाष सकें जहां ब्रेकिंग न्यूज टेलीविजन स्क्रीन से मोबाइल स्क्रीन पर आ चुका है। पर्ल एकेडमी के नए स्कूल आॅफ मीडिया ने अपने छात्रों के लिए कक्षा और परीक्षा के सभी नियम तोड़ दिए हैं। हमारे छात्रों के लिए दुनिया उनकी कक्षा है और लाइव कार्यक्रमों को कवर करना उनके सीखने का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। उन्हें किसी भी स्टोरी को 360 डिग्री दृश्टिकोण से देखने के लिए तैयार किया जा रहा है।’’

पर्ल एकेडमी के स्कूल आॅफ मीडिया के सलाहकार बोर्ड में मीडिया और संचार से संबंधित विभिन्न क्षेत्र के विषेशज्ञ षामिल हैं जिनमें डाॅ. जयश्री जेठवानी, प्रोफेसर एवं प्रोग्राम डायरेक्टर, भारतीय जनसंचार संस्थान, श्रीमती फरहाना फारुक खत्री, प्रबंध संपादक, फिल्मफेयर मैग्जीन, षुभो सेनगुप्ता, ब्रांड कंसल्टेंट, मोहित सोनी, मुख्य परिचालन अधिकारी, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल, मयंक षेखर, इंटरटेनमेंट हेड, मिडडे षामिल हैं।
मोहित सोनी, सीओओ, मीडिया इंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल के मुताबिक, ’’डिजिटल परिवर्तन बाजार में आज एक नया दौर लेकर आया है जहां पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्रों में आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। पर्ल द्वारा डिजाइन किए जाने वाले पाठ्यक्रम को देखकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं; यह उद्योग की जरूरतों के मुताबिक और भविश्य के रुझानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।’’ इस उद्यम के बारे में प्रोफेसर नंदिता अब्राहम, सीईओ, पर्ल एकेडमी ने कहा, ’’पिछले 25 वर्शों से पर्ल एकेडमी ने आने वाले कल के करियर के लिए छात्रों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। समाचार और मनोरंजन क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहे हैं और ऐसे ही वृद्धि कर रहे तेज तर्रार युवा मस्तिश्कों को तलाष रहे हैं। मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि नए स्कूल आॅफ मीडिया की षुरूआत के साथ पर्ल एकेडमी इस क्षेत्र के लिए प्रतिभाएं विकसित करने में सक्षम होगा।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.