ईटानगर। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया। साथ ही राजधानी की सड़कों पर स्वयं झाड़ू लगाया। उन्होंने कहा कि इटानगर को साफ और हरा रखने का प्रण हम सभी को पूर्ण ईमानदारी और समर्पण के साथ किया जाना चाहिए। हमें अपने अरुणाचल प्रदेश को स्वच्छता का परिचायक बनाना है। उन्होंने कहा कि आज से हम पूज्य बापू के 150 वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने एमजी पार्क में आयोजित “स्वच्छता सेवा“ अभियान में भाग लिया। राष्ट्पिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने उनके बताए गए आदर्शों की चर्चा की। साथ ही उस राह का अनुसरण करने की बात की। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, पूंजी परिसर द्वारा आईएमसी और शहरी विकास और आवास के साथ आयोजित किया गया था।