नई दिल्ली। भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने छात्रों को इंडस्ट्री के काबिल कौशल देकर सशक्त बनाने के लिए दो नए कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स बिल्कुल किफायती हैं। पहला एक विशेष नर्सिंग कोर्स है, जो नर्स और स्वास्थ्यकर्मी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मार्गदर्शन और सहायता देने के लिए बनाया गया है, जबकि दूसरा पीडब्ल्यू के स्किलिंग वर्टिकल, पीडब्ल्यू स्किल्स द्वारा बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) में एक व्यापक पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन कोर्स है।
विशेष नर्सिंग बैच
यह अच्छी नर्सिंग शिक्षा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। पीडब्ल्यू के ये विशेष बैच तीन अलग-अलग बैचों आरोग्यम, आयुष्मान और नाइटिंगेल के माध्यम से पूरा मार्गदर्शन और सहायता करते हैं। हर बैच परीक्षा की विशिष्ट तैयारी और करियर लक्ष्यों को पूरा करता है। इनमें एम्स एनओआरसीईटी, आरआरबी स्टाफ नर्स परीक्षा, ईएसआईसी स्टाफ नर्स, राज्य स्तरीय और सीएचओ परीक्षा शामिल हैं। ये नर्सिंग विषयों, परीक्षा रणनीतियों और भविष्य की करियर संभावनाओं को प्रस्तुत करते हैं।शुरुआती सफलता और बढ़ती मांग के साथ, आयुष्मान और नाइटिंगेल बैच ने पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दो महीने के भीतर ही ऐप पर 24,859 से अधिक सब्सक्राइबर और यूट्यूब पर 14,137 सब्सक्राइबर बन चुके हैं।
बीएफएसआई में पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट कोर्स
यह कोर्स छात्रों को तरह-तरह के कौशल सीखने के लिए खास बनाया गया है। जिससे वे बीएसएफआई के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का सही उपयोग कर सके और इस इंडस्ट्री के काबिल बन सके। यह तीन महीने का ऑनलाइन कोर्स इंडस्ट्री में सबसे किफायती है, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन और उनकी प्लेसमेंट में सहायता करेंगे। कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक/ अंतिम वर्ष के डिग्री छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक और अधिकतम 25 वर्ष आयु है। कोर्स तीन प्रमुख हिस्सों (अनुभागों) में कराया जाएगा जिसमें कोर बैंकिंग, व्यवहार कुशलता और साक्षात्कार की तैयारी शामिल है। इस कोर्स की मुख्य बातें हैं- कोर बैंकिंग के उत्पादों को समझना, प्लेसमेंट सहायता, बायोडाटा बनाना, साक्षात्कार की तैयारी, मॉक इंटरव्यू, संदेह समाधान, प्रश्नोत्तरी, मेल सहायता, असाइनमेंट, विशेषज्ञ फैकल्टी, प्रमाण पत्र और नौकरी में सहायता। इस कोर्स में छात्रों को खुदरा बैंकिंग, बैंकिंग संचालन, म्युचुअल फंड, कॉरपोरेट बैंकिंग, फिनटेक जैसे उद्योग संगत कौशलों से अवगत कराया जाएगा। जिससे उन्हें रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर कॉर्पोरेट सेल, एसोसिएट माइक्रोफाइनेंस एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर नौकरियां आसानी से मिल सके। इस कोर्स के लिए पहला बैच 8 जनवरी, 2024 से शुरू हो रहा है। यह छात्रों को बीएफएसआई क्षेत्र के लिए जरूरी काबिलियत और तैयारी कराएगा।