नई दिल्ली। पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित एक रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद के प्रसिद्ध गायक श्री राणा मोहिप से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने श्री मोहिप द्वारा भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति दिखाए गए समर्पण की सराहना की।
गौरतलब है कि राणा मोहिप ने कुछ वर्ष पूर्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भक्ति गीत ‘वैष्णव जन तो’ का भावपूर्ण प्रस्तुति दी थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा,
“पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रिभोज में श्री राणा मोहिप से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ वर्ष पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘वैष्णव जन तो’ गाया था। भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति उनका जुनून सराहनीय है।”
प्रधानमंत्री की इस मुलाकात ने भारत और कैरेबियाई देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को और भी मजबूत करने की दिशा में एक और सकारात्मक संकेत दिया है।