नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनकी असाधारण शासन शैली, प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री ने यह प्रतिष्ठित सम्मान 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हुए इसे भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, सांस्कृतिक विविधता, समृद्ध परंपराओं और भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घाना की जनता और सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य, परंपराएं और मित्रता द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल गौरव का विषय है, बल्कि भारत-घाना संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यह ऐतिहासिक राजकीय यात्रा भारत और घाना के बीच रणनीतिक सहयोग को और गति देगी तथा वैश्विक मंच पर दोनों देशों की साझेदारी को सशक्त बनाएगी।