सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा और हाल ही में मछली पकड़ने के लिए तालाब में उनके कूदने की घटना का मज़ाक उड़ाया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सीतामढ़ी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “बड़े-बड़े लोग अब बिहार में आ रहे हैं और मछली के लिए गोता लगा रहे हैं। पानी में डुबकी लगा रहे हैं…बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।” इस सप्ताह की शुरुआत में बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी कीचड़ भरे तालाब में कूद पड़े थे। वहां वे नाव लेकर तालाब के बीच तक गए और फिर मछुआरों के साथ पानी में उतरकर गोता लगाया। इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने कमाल कर दिया है। उन्होंने कहा, “पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। बिहार के युवाओं ने विकास को, NDA को चुना है। बिहार की बहनों-बेटियों ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है।” पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की धरती को नमन करते हुए कहा, “मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 8 नवंबर 2019 का दिन याद है, जब मैं इसी धरती से पंजाब में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए गया था। अगले ही दिन अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, और मैंने सीता मैया से प्रार्थना की थी कि निर्णय रामलला के पक्ष में आए। माता सीता की धरती से की गई प्रार्थना व्यर्थ कैसे जाती—और वही हुआ।” सीतामढ़ी की इस जनसभा में उमड़ी भीड़ और उत्साह के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस बार फिर से NDA को भारी समर्थन देकर सत्ता में लौटाएगी।

