नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में जैन आरोग्य नेचुरोकेयर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिये तैयार किये गये मल्टीकलर कैलेंडर-2018 का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन,लोकसभा सांसद डॉ उदित राज , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जैन आरोग्य सोसाइटी सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों से जुड़ी हुई है। वहीं सोसाइटी सामाजिक दायित्व को निभाते हुये समय-समय पर जरूरतमंद लोगों और खासकर महिलाओं को कपड़े, दवाईयां आदि उपलब्ध कराती रहती है। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिये भी काम करती है। कैलेंडर लॉचिंग के दौरान राष्ट्रपति ने हेल्थ, सोशल व योगा क्षेत्र में किये गये कार्यों पर सोसाइटी की सराहना की और डॉ जैन के योगा व नेचुरपैथी के जरिये तमाम बिमारियों को इलाज फ्रूट्स, वेजिटेबल्स,ग्रीन ग्रास व व्हीट ग्रास से दूर करने के कार्यों की भी विशेष रूप से प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ की अवधारणा को समर्पित कैलेंडर की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
लोकसभा सांसद उदित राज ने कहा कि सोसाइटी गरीब, असहाय, जरूरतमंदों के लिये लंबे समय से कार्य कर रही है। प्राकृतिक स्रोतों के जरिये बिमारियों के इलाज के लिये तैयार की जाने वाली दवाईयां भी सोसाइटी का सराहनीय प्रयास है। बेटियों को समर्पित कैलेंडर जैन आरोग्य सोसाइटी की एक अच्छी पहल है।