आंखें मटकाकर पूरे देश को अपनी अदाओं से घायल कर देनेवाली मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म के वीडियो क्लिप से वायरल हुई यह अभिनेत्री सर्च के मामले में सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण तक को पीछे छोड़ चुकी हैं. अब प्रिया प्रकाश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. प्रिया प्रकाश ने टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे मशहूर शख्स फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है.
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर मार्क जकरबर्ग के 40 लाख फॉलोअर्स हैं, वहीं प्रिया के 45 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. बताते चलें कि इंस्टाग्राम का स्वामित्व फेसबुक के पास है और प्रिया ने इस प्लेटफॉर्म के मालिक को पीछे कर दिया है. यह उपलब्धि प्रिया के लिए बहुत बड़ी कही जा रही है. 18 साल की कॉलेज छात्रा प्रिया वारियर वीडियो इस वैलेंटाइन वीक पर आया था. यह वीडियो फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मनिक्या मलराया पूवी’ का एक छोटा हिस्सा था. यह फिल्म मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज होनी है.