पंजाब की जवानी नशे में डूबती जा रही : मनमोहन सिंह

चंडीगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह ने रविवार को श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समागम में शिरकत की। मनमोहन सिंह ने पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता जाहिर करते कहा कि पंजाब की जवानी नशे में डूबती जा रही है। पंजाब की कैप्टन सरकार ने इनकी तस्करी पर रोकथाम के लिए एटीएफ पुलिस का गठन करके इस दिशा में कामयाबी हासिल की है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि बेशक पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन इनमें तेजी लाकर नशा मुक्त पंजाब के सपने को साकार करने के लिए जन आंदोलन खड़ा करना जरूरी है।
इससे पूर्व समागम को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चमकौर साहिब में स्थापित होने वाली स्किल यूनिवर्सिटी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर स्थापित की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार से श्री आनंदपुर साहिब से दमदमा साहिब और दमदमा साहिब से हुजूर साहिब जाने वाली सड़क का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखने की मांग की। कार्यक्रम से पूर्व मनमोहन सिंह ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका। एसजीपीसी सदस्य अमरजीत चावला ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरु साहिब के जीवन को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी, अंबिका सोनी, परनीत कौर, नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत बादल, साधु सिंह धर्मसोत, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, एचएस हंसपाल, सुरजीत पातर आदि भी शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.