कतर एयरवेज ने जेटसुइट, इंक. में निवेश की घोषणा की

नई दिल्ली। कतर सल्तनत की राष्ट्रीय विमान सेवा और विश्व में सबसे तेज विकास करने वाली एयरलाइन, कतर एयरवेज, और अमरीका की अग्रणी निजी विमानन कंपनी जेटसुइट इंक. ने कतर के वित्त मंत्री तथा कतर एयरवेज के चेयरमैन, महामहीम श्री अली शरीफ अल एमादी की मौजूदगी में जानकारी दी कि कतर एयरवेज ने जेटसुइट इंक. में और अप्रत्यक्ष रूप से जेटसुइटएक्स ( श्रमजैनपजमग्) में अल्पमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कतर एयरवेज अब जेटब्लू एयरवेज में शामिल हो गया है जो अपना निवेश बढ़ाएगा और अनेक निजी निवेशक भी बतौर हिस्सेदार जेटसुइट और जेटसुइटएक्स में शामिल होंगे।
जेटसुइट इंक. में इस निवेश के साथ कतर एयरवेज जेट सुइट के निजी विमानन व्यवसाय की वृद्धि तेज करने में सहयोग करेगा, जो अभी हल्के और बेहद हल्के जेट विमानों पर फोकस करता है। यह निवेश जेटसुइट की शाखा कंपनी जेटसुइटएक्स में भी विस्तारित होगा, जिससे अमरीकी पश्चिमी तट और उसके आगे के मार्ग पर इसकी प्रशंसित अर्ध-निजी हवाई सेवा के विस्तार में और तेजी आएगी। जेटसुइटएक्स लघु विमानों के अल्प सेवाप्राप्त बाजारों और छोटे हवाईअड्डों में सबसे आगे है। इसका नेट प्रमोटर स्कोर 90 से ज्यादा है जो प्रमुख अमरीकी एयरलाइनों से ज्यादा है। जेटसुइटएक्स कैलिफाॅर्निया और नेवादा के निजी टर्मिनलों से एम्ब्राएर 135 विमानों का बेड़ा संचालिता करता है। इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को लाइन नहीं लगानी पड़ती, इंतजार नहीं करना पड़ता और कोई तनाव नहीं झेलना पड़ता है, वह भी व्यावसायिक यात्रा के मुकाबले प्रतिस्पर्धी कीमत पर। कतर एयरवेज के निवेश से इस बेड़े के विस्तार में तेजी आएगी और नए गंतव्यों तक पहुँचने की क्षमता के साथ-साथ अमरीका के और क्षेत्रों में अर्ध-निजी माॅडल पेश करने की संभावना बढ़ेगी।
कतर एयरवेज के ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव, महामहीम श्री अकबर अल बाकर ने कहा, ”हमें जेटसुइट और जेटसुइटएक्स जैसे विशिष्ट व्यवसाय में निवेश का अवसर पाकर बेहद खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि दोनों की व्यवसाय कतर एयरवेज के व्यवसाय के पूरक हैं और हमारे अपने व्यवसाय के मूल आदर्श तथा ग्राहक केन्द्रीयता का पालन करते हैं। हमें विश्वास है कि जेटसुइट और जेटसुइटएक्स अमरीकी बाजार को विकास की भारी संभावना के साथ वास्तविक श्रेणी-अग्रणी सेवा मुहैया कराते हैं। हम जेटब्लू और अन्य निवेशकों के साथ इस अवसर में निवेश को लेकर काफी रोमांचित हैं।“
जेटसुइट और जेटसुइटएक्स के संस्थापक एवं सीईओ, अलेक्स विलकाॅक ने कहा, ”निजी विमानन में नवप्रवर्तक होने के नाते हमें विश्व के सर्वोच्च दर्जे और सबसे तेज विकास करने वाले एयरलाइन्स में से एक का ध्यान आकर्षित करने पर हमें गर्व है। ग्राहक और उत्पाद के मामले में कतर एयरवेज का फोकस हमसे मेल खाता है। एक साथ जेटब्लू और कतर एयरवेज निवेशकों की एक शानदार टीम है और उनसे हमें अमरीका के विस्मृत लघु विमान हवाई बाजार को और भी तेजी के साथ श्रेष्ठतर सेवा मुहैया करने में मदद मिलेगी।“
जेटब्लू के प्रेसीडेंट एवं सीईओ, श्री राॅबिन हेस ने कहा, ”जेटसुइट की नवोन्मेषी जेटसुइटएक्स सेवा और ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण जेटब्लू के हमारे मूल्यों से बिल्कुल मेल खाता है। इसलिए हमें बेहद खुशी है कि कतर एयरवेज में हमारे साझीदार इस उपक्रम में हमें सहयोग देने के लिए शामिल हो रहे है। हमें आशा है कि पश्चिमी तट पर और उसके आगे भी जेटसुइट का और विकास होगा तथा अल्प सेवाप्राप्त बाजारों में ग्राहकों को यात्रा के और भी विकल्प उपलब्ध होंगे।“
इस निवेश से कतर एयरवेज की निवेश रणनीति को और मजबूती मिली है, जिसमें पहले ही से इंटरनेशनल एयरलाइन्स ग्रुप, एैटम एयरलाइन्स ग्रुप, कैथे पैसिफिक और एयर इटली जैसी अनेक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों में अल्पमत निवेश सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.