नई दिल्ली। प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम ने भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ भारत में तीन चिपसेट लॉन्च किए हैं जिनमें स्नैपड्रैगन 720G, स्नैपड्रैगन 662 और स्नैपड्रैगन 460 शामिल हैं। अपने नए चिपसेट को लेकर क्वॉलकॉम का दावा है कि 4जी कनेक्टिविटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पहले से बेहतर होगी।
क्वॉलकॉम के इन चिपसेट की लॉन्चिंग के साथ ही चाइनीज स्मार्टफोन निर्तामा कंपनी शाओमी और रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि वे जल्द ही भारत में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।