नई दिल्ली। आईटी सिक्युरिटी सॉलूशन्स मुहैया कराने वाली अग्रणी कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने क्विक हील खरीदो फॉरन जाओ कांटेस्ट के विजेता दिल्ली के जितेन्द्र कुमार के नाम की घोषणा की है। इन भाग्यशाली विजेता को पुरस्कार में पेरिस की सैर का अवसर मिला है। इस कांटेस्ट के जरिए क्विक हील भाग्यशाली विजेताओं को पेरिस, हांग कांग या दुबई की सैर करने का अवसर प्रदान करेगी। इसके अलावा, इस कांटेस्ट से उपभोक्ता हर खरीद पर निश्चित तोहफा भी पाएंगे। क्विक हील खरीदो फॉरन जाओ कांटेस्ट क्विक हील की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मजबूत आईटी सिक्युरिटी सॉलूशन्स के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे कि उपभोक्ता अपने उपकरणों में मौजूद महत्वपूर्ण निजी डाटा को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रख सकें।
इस कांटेस्ट के गौरवशाली विजेता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि क्विक हील खरीदो फॉरन जाओ कांटेस्ट का विजेता घोषित किए जाने से मैं बहुत खुश हूं। इस कमाल के अवसर और पहल के लिए मैं क्विक हील को अनेकों धन्यवाद देता हूं। वहीं, क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ ऐक्जीक्यूटिव आॅफिसर कैलाश काटकर ने कहा कि क्विक हील खरीदो फॉरन जाओ कांटेस्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण पेशकश है जो हम ग्राहकों से गहरा जुड़ाव कायम करने के लिए दे रहे हैं। मैं इस कांटेस्ट के विजेता जितेन्द्र कुमार को बधाई देता हूं और अन्य ग्राहकों से अपील करता हूं कि वे भी इस कांटेस्ट में हिस्सा लें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।