संध्या कुमारी
नई दिल्ली। सामाजिक संस्था ‘राजनीति की पाठशाला’ ने एजिलो फाउंडेशन के सहयोग से पालम में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें याद किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के हेड डा. नरेश वत्स ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवावस्था में ही भारत को भारतीयता का गौरव दिलाया था। उनका देश प्रेम, भाईचारा और राजनीति की महान समझ से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सफलता के लिए हमेशा युवाओं को आगे बढ़ते रहने और ईमानदार कोशिश करते रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर ‘वर्तमान भारतीय राजनीति और स्वामी विवेकानंद’ विषय पर जहां कई छात्रों एवं वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए, वहीं विवेकानंद के जीवन आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज मास्टर सुशील देव ने तीन राउंड में बच्चों से भारतीय राजनीति एवं विवेकानंद से संबंधित सवाल पूछे, जिसमें काजल कुमारी प्रथम, प्रीति द्वितीय और शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पाठशाला के संस्थापक अजय पांडेय और फाउंडेशन के निदेशक विजय मुदगल ने भी अपने विचार रखे और क्विज में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।