नई दिल्ली। बेशक औपचारिक घोषणा होना बाकी हो, लेकिन यह तय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। कांग्रेसियों में इसको लेकर काफी उत्साह है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट सरफराज अहमद सिद्दीकी से जब इस बाबत बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने से पार्टी को एक नई उर्जा बनेगी। यह युवाओं के जोश और बुजुर्ग के अनुभव का बेहतर मिलन होगा। पार्टी में युवाओं के जोश का नया संचार होगा। एक सवाल के जवाब मंे कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से बीते कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं, उससे विपक्षी दल भी हलकान हैं। गुजरात चुनाव में हमारे नेता राहुल गांधी की सक्रियता विरोधी दलों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
बता दें कि काफी वक्त से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपे जाने की चर्चाएं चल रही थीं। सोमवार को हुई कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। एएनआई के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे और करण सिंह शामिल हुए। सीडब्ल्यूसी ने कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया का भी ऐलान किया है। कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 4 दिसंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 11 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 16 दिसंबर को मतदान (अगर जरूरी हुआ) होगा। इसके बाद 19 दिसंबर को अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा।