नरेंद्र मोदी अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता : राहुल गांधी

गुजरात :‘नरेंद्र मोदी ज़बरदस्त अभिनेता हैं, अमिताभ बच्चन से भी बेहतर.’ यह कहना है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक़ बुधवार को सावरकुंडला में हुई रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने को लेकर तंज़ कसते हुए कहा, ‘आम तौर पर रोने के लिए एक अभिनेता कॉन्टेक्ट लेंस लगाता है. इससे उसकी आंखों में जलन होती है और आंसू निकलते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदीजी को रोने के लिए कॉन्टेक्ट लेंस की ज़रूरत नहीं.’
गुजरात चुनाव के लिए बस हफ्ता भर बचा है और इसलिए सियासी घमासान चरम पर पहुंच रहा है. बुधवार को राहुल गांधी ने विसावदर, सावरकुंडला और अमरेली में हुईं तीन रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने साल 2015 में आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के लोगों पर हुई पुलिस की गोलीबारी का भी ज़िक्र किया जिसमें समुदाय के 15 सदस्यों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि गुजरात में आवाज़ उठाने वाले को डंडे खाने पड़ते हैं या उसे गोली का सामना करना पड़ता है. राहुल गांधी ने कहा, ‘आप देखना कैसे चुनाव से दो-तीन दिन पहले फिर आंसू बहेंगे. वे (नरेंद्र मोदी) हर चीज़ की बात करेंगे लेकिन गुजरात के किसानों को उनके अनाज पर मिल रहे दामों, क़र्ज़माफ़ी और कालेधन को सफ़ेद बनाए जाने के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोलेंगे. ‘ राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि राफ़ेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी उनके सवालों के जवाब नहीं दे रहे. राहुल ने कहा, ‘मैंने (राफ़ेल डील को लेकर) मोदीजी से तीन सवाल किए. पहला, क्या पहले और दूसरे सौदे में विमानों की क़ीमत में अंतर है, कृपया हां या न में जवाब दें. इसका कॉन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड को देने के बजाय एक निजी उद्योगपति को क्यों दिया गया. और क्या आपने सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमेटी की स्वीकृति ली थी.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी पर उनके सवालों के जवाब नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसलिए डरते हैं कि क्योंकि जवाब देने से सच सामने आ जाएगा. गुरुवार को राहुल गांधी कई नुक्कड़ सभाएं करने वाले हैं. वे स्वामीनारायण मंदिर भी जाएंगे. शाम छह बजे वे भावनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.